बालासोर रेल हादसे ने एक झटके में कई जिंदगियों को मौत की आगोश में ले लिया. इस बीच हादसे के पहले और बाद की कई ऐसी कहानी सामने आ रही है जो दिल हदला देने वाली है. ऐसी ही कहानी पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले के रहने वाले 25 साल के बाराशूल शफीक काजी की है. जिसकी मौत बालासोर रेल हादसे में हो गई.
हादसे से ठीक पहले शफीक काजी ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी. जिसके बाद उसका फोन दोबारा नहीं बजा... बता दें कि शफीक का एक बच्चा भी है. उसके मौत की जानकारी शफीक के साथ सफर कर रहे एक दूसरे राजमिस्त्री ने फोन कर परिवार को दी. इस दौरान उसने आपबीती भी सुनाई.