Odisha Train Accident: बालासोर रेल दुर्घटना में मौत के आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) असहमत (clash between railway minister and CM Mamta) दिखे. दरअसल शनिवार को घटना स्थल का दौरा करने दोनों ही नेता बालासोर आएं हुए थे. जहां ममता बनर्जी और रेल मंत्री वैष्णव ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता (Odisha Rail Accident) ने दुर्घटना में 500 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका जताई. जिस पर वहां मौजूद रेल मंत्री ने ममता के इस दावे पर तुरंत असहमति जताते हुए कहा अभी तक 238 मौतों की ही पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि रेल मंत्री के इस बयान के बाद शाम तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 288 तक पहुंच गया है. जिसके बाद से रेल मंत्री के उस बयान पर सवाल उठायें जा रहें हैं.
बता दें कि ममता ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि ' इस घटना की अच्छी तरीके से जांच होनी चाहिए. सैकड़ों लोगों की जिंदगी चली गई. मैंने सुना है मृतकों की संख्या 500 भी हो सकती है. ममता की इसी टिप्पड़ी पर अश्विनी वैषणव ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि 'अभी तक सिर्फ 238 मौत की हाधिकारिक तौर पर पुष्टि की गयी है. रेल मंत्री के इस बयान पर CM पूछती हैं कि '238 तो कल तक का आंकड़ा था आज का कितना है ? ममता के इस सवाल पर वैषणव कहतें हैं कि राज्य सरकार ने जो डेटा दिया है, उसके अनुसार यह आंकड़ा है.