Odisha Viral Video: ट्रक के आगे लटके एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस शख्स पर मोबाइल (Mobile) चोरी का आरोप है. इस शख्स को ट्रक चालकों ने मोबाइल चोरी के आरोप में ट्रक के सामने बांध दिया गया और गाड़ी चलाना शुरू कर दिया, इतनी ही नहीं ट्रक में लटके शख्स के गले में चप्पलों की माला भी डाली गई. बता दें कि ये वीडियो ओडिशा के पारादीप (Paradip of Odisha) का है.
ये भी पढ़ें: स्पाइसजेट के सिस्टम पर साइबर हमला, सैकड़ों यात्री रहे परेशान
वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स को ट्रक के आगे बांधा गया है. इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. लोग चोर के साथ किए गए बर्ताव पर हैरानी जता रहे हैं.