General Elections: 'भाजपा अगले 10 वर्षों में ओडिशा नहीं जीत पाएगी...'मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी बीजद लगातार छठी बार सत्ता में लौटेगी. पटनायक की प्रतिक्रिया पीएम मोदी की टिप्पणी पर आई है. पीएम ने कहा था कि "भाजपा के मुख्यमंत्री" का शपथ ग्रहण समारोह 10 जून को भुवनेश्वर में होगा.
नवीन पटनायक ने कहा, '10 जून को कुछ नहीं होगा. भाजपा अगले 10 वर्षों में लोगों का दिल नहीं जीत पाएगी, 10 जून के बारे में भूल जाइए.' उन्होंने कहा कि बीजद (BJD) छठी बार ओडिशा में सरकार बनाएगी.
उन्होंने यह भी सवाल किया कि 'बीजू पटनायक के नाम पर भारत रत्न के लिए विचार क्यों नहीं किया जा रहा है?'उन्होंने कहा, 'ओडिशा के बहुत सारे बहादुर बेटे हैं. क्या बीजू पटनायक सहित उनमें से कोई भी भारत रत्न का हकदार नहीं है?'
उन्होंने कहा कि 'ओडिशा के लोगों को मोदी और भाजपा द्वारा 2014 और 2019 में लोगों से किए गए वादे याद हैं, लेकिन जनता ने पिछले 24 वर्षों से बीजद सरकार को भी देखा है.'
पटनायक ने तंज कसते हुए कहा, 'आप सिर्फ चुनाव के दौरान ओडिशा को याद कर रहे हैं और इससे कोई फायदा नहीं होगा.'
मोदी ने कहा था, ''मैं आपको 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए यहां आया हूं. राज्य की संस्कृति, भाषा और परंपरा को समझने वाले मिट्टी के बेटे या बेटी को सीएम बनाया जाएगा.'
बता दें कि ओडिशा में 13 मई यानी कि चौथे चरण में 21 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'इंदिरा गांधी से सीखनी चाहिये ये तीन बातें...', प्रियंका की पीएम मोदी को सलाह