Modi 3.0: ओडिशा के मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपने स्टाइल में नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. उन्होंने रेत की कलाकृति बनाकर उनका अभिनंदन किया. पुरी में समुद्र किनारे बनाई गई इस कलाकृति पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा गया- 'अभिनंदन मोदीजी 3.0 विकसित भारत.'
कौन हैं सुदर्शन पटनाटक ?
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sand Artist Sudarsan Pattnaik) को पूरी दुनिया जानती है. रेत पर ख़ास आर्ट के ज़रिए वो लोगों को संदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें: Modi 3.0: शपथ ग्रहण से पहले 'वीरों' को नमन...राजघाट, अटल स्मृति, वॉर मेमोरियल पहुंचे Narendra Modi