ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में शुक्रवार शाम को एक नाव महानदी में पलट गई थी. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जिनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि नाव में 50 यात्री सवार थे जिनमें से करीब 40 यात्रियों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया. शुक्रवार शाम से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पल-पल का अपडेट अधिकारियों से जान रहे हैं. सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है.
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी
झारसुगुड़ा की कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अबोली सुनील नरवणे ने बताया, 'हमारा बचाव अभियान कल शाम शुरू हुआ. लापता लोगों में से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं.'
स्कूबा गोताखोरों की मदद
डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान (rescue operation) जारी है. हमारे पास स्कूबा गोताखोर हैं. दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा है. रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा पहुंचने के लिए भुवनेश्वर से तत्काल टीम को भेजा है.
यहां हुआ हादसा
ये घटना झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक के अंतर्गत सारदा के पास महानदी नदी में हुई है. यहां एक नाव बच्चों और महिलाओं को लेकर जा रही थी, जो किसी कारण से पलट गई.
स्थानीय मछुआरों ने 40 से ज्यादा लोगों को बचाया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरगढ़ जिले के बांधीपाली क्षेत्र से नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी. जब नाव पलटी, उस समय कुछ स्थानीय मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने साहस दिखाकर 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया. वहीं जो लोग अब तक लापता हैं, रेस्क्यू टीम उनका पता लगाने में जुटी है. हालांकि महानदी की तेज लहरों के बीच रेस्क्यू में परेशानी आ रही है.
ये भी पढ़ें: Jail में कैदियों के बीच खूनी झड़प, 2 की मौत...पुलिस के हाथ-पांव फूले