Odisha News: ओडिशा के पुरी में बुधवार रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान हादसा हुआ, जिसमें 20 से ज्यादा लोग झुलस गए. इस हादसा के बाद आस-पास हड़कप मच गया.
पुलिस ने जानकारी दी कि उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से कई लोग झुलस गए. घायलों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जिनमें से चार की हालत गंभीर है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर इकठ्ठे हुए थे. इस मौके पर कुछ श्रद्धालु आतिशबाजी कर रहे थे, तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया.
इस घटना पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सेहत ठीक नहीं होती तो...', PM मोदी को CM नवीन पटनायक ने कुछ यू दिया जवाब...देखें