ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ इलाके में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक कार में सवार थे. मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना रिमुली बाइपास के पास National Highway 520 पर हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वे एक ही परिवार के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्योंझर जिले में हुए सड़क हादसे से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भी सड़क हादसे की खबर सामने आई थी जहां बुधवार देर रात अज्ञात वाहन से जीप की भिड़ंत में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. Additional Superintendent of Police रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर घाटाबिल्लोद के पास एक जीप अज्ञात वाहन से जा भिड़ी.