Odisha: बीजेडी की करारी हार के बाद कार्यकारी सीएम नवीन पटनायक के बेहद करीबी वीके पांडियन ने संन्यास लेने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि बीजेडी की राज्य में हुई विधानसभा और लोकसभा में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होने ये फैसला किया है. उन्होने कहा है कि "राजनीति में मेरे आने का मकसद केवल और केवल नवीन पटनायक को सहयोग करना था. इसलिए मैनें निर्णय लिया है कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लूं" पूर्व IAS अधिकारी वीके पांडियन 2011 से पटनायक के साथ हैं. उन्हें चुनाव से पहले नवीन पटनायक का उत्तराधिकारी कहा जा रहा था.
नवंबर 2023 में सिविल सेवा छोड़कर राजनीति में शामिल हुए पांडियन का कहना है कि वो एक साधारण परिवार और छोटे से गांव से आते हैं उनके बचपन का सपना था आईएएस बनना और लोगों की सेवा करना जो उन्होने किया. पांडियन के मुताबिक "जिस दिन से मैनें ओडिशा की धरती पर कदम रखा. मुझे ओडिशा के लोगों से अपार प्यार और स्नेह मिला. मैनें पूरे राज्य की जनता के लिए कड़ी मेहनत करने की कोशिश की"