VIDEO: ओडिशा के अंगुल और हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को आग ने तांडव मचाया. अंगुल में एनटीपीसी तालचेर कनिहा थर्मल पावर स्टेशन में शनिवार सुबह आग लग गई. एनटीपीसी लिमिटेड के अनुसार, फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने की घटना के बाद पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई.
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा विभाग की कम से कम दो टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए अभियान चलाया. वहीं, आग बुझाने के लिए प्लांट की अग्निशमन यूनिट भी हरकत में आ गईं.
उधर, गुरुग्राम के पुराना दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका के पीछे रेजिडेंशियल एरिया में कूड़ों के ढेर में आग लग गई. आग में चार गाड़ियां खाक हो गईं. आग की चपेट में आने से एक ब्रेजा स्विफ्ट डिजायर और एक ऑटो जलकर क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने सिगरेट की जलती टुकड़ियां फेंक दी थीं, इसी वजह से आग पकड़ ली.