Germany: प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के यूरोप दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भारतीय पत्रकार (Indian Journalist) उनसे शिकायत कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. दरअसल प्रधानमंत्री बर्लिन (Berlin) में एक सभा को संबोधित करने के बाद जब बाहर निकले तो पत्रकारों उनसे सवाल किया और पूछा, ‘सर हमें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई.’ इस सवाल पर आश्चर्य जताते हुए PM ने कहा, 'ओह माय गॉड...मैं इस पर बात करूंगा ऐसे कैसे हो गया'. इसके साथ उन्होंने जाते-जाते पत्रकारों को अपनी तबीयत संभालने को भी कह गए.
हालांकि पत्रकार प्रधानमंत्री से और सवाल करना चाहते थे, कार्यक्रम को लेकर उनसे पूछना चाह रहे थे, लेकिन पीएम मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया और वह आगे बढ़ गए. अब विपक्ष के कई नेता पीएम मोदी पर तंज कर रहे हैं. कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर कर कहा कि टेलीप्रॉन्पटर ना होने पर इसी तरह की प्रतिक्रिया निकलती है. राज पुरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिना स्क्रिप्ट के बस यही याद आता है, स्क्रिप्ट रहता तो “हे राम” निकलता.
यह भी पढ़ें: PM Modi in Berlin: 'वो कौन सा पंजा था जो एक रुपए में 85 पैसे घिस लेता था' पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया, ‘भारत में जय श्री राम विदेश में ओह माय गॉड.’
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर थे. पहले दिन पीएम मोदी जर्मनी के बर्लिन पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत हुआ. यहां उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की. साथ ही, जब पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित करने पहुंचे तब उन्होंने ढोल पर भी अपना हाथ आजमाया और हिंदुस्तानियों के साथ ढोल बजाते नजर आए.