बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की ओर से पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का मामला ओआईसी (OIC) में पहुंच चुका है. अब OIC ने भारत (India) को घेरने के लिए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है. उसने कहा कि भारत के मुसलमानों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएं. ओआईसी की इस प्रतिक्रिया पर भारत ने जवाब दिया है. भारत ने कहा है कि ओआईसी की टिप्पणी को भारत पूरी तरह खारिज करता है. बता दें कि OIC 57 मुस्लिम देशों का संगठन है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 47 डिग्री के पार पहुंचा पारा, गर्मी और लू के थपेड़ों से बुरा हाल
मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी - OIC
OIC की तरफ से कहा गया कि भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. संगठन ने भारत के कई राज्यों के शिक्षण संस्थाओं में हिजाब बैन और मुस्लिमों के संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिमों पर पाबंदी लगाई जा रही है. ओआईसी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि OIC भारतीय अधिकारियों से देश में मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा और उनके कल्याण की गारंटी देने, उनके अधिकारों, सांस्कृतिक पहचान, गरिमा और धार्मिक स्थलों की रक्षा करने का भी आह्वान करता है.'
ये भी पढ़ें: मूसेवाला की हत्या के 8 दिन बाद 8 शूटरों की हुई पहचान, जानें कौन-कौन शामिल?
OIC की टिपप्णी को भारत ने किया खारिज
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने OIC की टिपप्णी को खारिज कर दिया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ओआईसी सचिवालय की तरफ से की गई अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है. भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है. बता दें कि इस पूरे विवाद के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है.