देश में मौजूदा वक्त में चार करोड़ से ज्यादा केस पेंडिंग (Pending case) हैं लेकिन आज हम आपको देश के उन दो सबसे पुराने केसों के बारे में बताएंगे जो आजतक लंबित हैं. नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (National Judicial data Grid) के आंकड़ों की मानें तो देश का सबसे पुराना क्रिमिनल केस महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigad) जिले का है जिसे महाराष्ट्र पुलिस ने महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धारा 65ई के तहत 18 मई 1953 में दर्ज किया था.
ABP की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के इस केस को नौ फरवरी 2023 को सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है. बात अगर सबसे पुराने दीवानी केस की करें तो ये पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले का है जो तीन अप्रैल 1952 को मालदा (Malda) की दीवानी कोर्ट में दायर कराया गया. मालदा जिले का ये मामला पारिवारिक संपत्ति के विभाजन से जुड़ा है.