Sushil Kumar Surrender: ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार ने जूनियर पहलवान की हत्या मामले में सरेंडर कर दिया है. सुशील कुमार पर जूनियर एथलीट सागर धनखड़ की हत्या, दंगे और आपराधिक साज़िश का आरोप है.
सुशील कुमार ने दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar jail) में आत्मसमर्पण किया. सुशील कुमार ज़मानत पर बाहर थे और इस दौरान उन्होंने घुटनों का ऑपरेशन भी कराया था. सुशील कुमार 2 जून 2021 से न्यायिक हिरासत में थे और रोहिणी कोर्ट ने उन्हें स्वाथ्य कारणों से सशर्त ज़मानत दी थी.
यह भी देखें: IND vs WI: ब्रेंडन किंग के तूफान में उड़े भारतीय गेंदबाज, वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीती सीरीज
दिल्ली पुलिस ने धनखड़ हत्याकांड में अदालत में 170 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें सुशील कुमार को मुख्य अभियुकक्त बनाया था.
सुशील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने संपत्ति विवाद के कारण अपने साथियों के साथ मिलकर 4 मई, 2021 की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में 23 साल के युवा पहलवान सागर धनखड़, उनके दोस्त सोनू और तीन अन्य लोगों पर हमला किया था. हमले में सागर को गंभीर चोटें आई थीं जिससे उनकी मौत हो गई थी.
इस घटना से पहले तक सुशील कुमार देश के नामी पहलवानों में से एक थे. उनके नाम दो ओलंपिक मेडल थे. सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.