Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में कहा कि "हमें कहा गया था कि कश्मीर में अगर बंदूकें हैं, तो अनुच्छेद 370 के कारण हैं. अगर कश्मीर में अलग सोच रखने वाले लोग हैं, तो सिर्फ धारा 370 के कारण हैं. अगर धारा 370 हटी तो बंदूकों से राहत मिलेगी और सब कुछ ठीक हो जाएगा.''
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि ''अभी एक हफ्ता भर भी नहीं हुआ है जब इस इलाके में मुठभेड़ हुई थी. 5 लोग मारे गए थे. सरकार ने कहा कि वे आतंकवादी थे. उनमें से 4 ने 2020 में और 5 ने 2021 में हथियार उठाए. यह 2019 के बाद था."
Telangana News: तेलंगाना में स्टेडियम की छत गिरने से 3 लोगों की मौत, 10 घायल