नोएडा के Omaxe सोसायटी में महिला से बीजेपी नेता की सरेआम बदतमीजी मामले में एक के बाद एक कार्रवाई (एक्शन) हो रही है. अब सोमवार को नोएडा अथॉरिटी की टीम ने ओमैक्स सोसाइटी (Omaxe Society) पहुंचकर आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant tyagi) के अवैध निर्माण पर बुलडोजर (bulldozer) चला दिया. सोसाइटी के कॉमन एरिया और पार्किंग स्पेस में ये कार्रवाई की गई है.
खबरों के मुताबिक, आरोपी त्यागी ने अपने फ्लैट के आस-पास अवैध निर्माण (illegal construction) कर रखा था. आरोप है कि त्यागी सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था और अथॉरिटी के नोटिस को अपने रसूख से रुकवा देता था.
CWG की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि महिला से बदतमीजी और गाली-गलौच का वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी श्रीकांत त्यागी फरार है. उसप गैंगस्टर एक्ट लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस की कई टीम बीते तीन दिन से जगह-जगह दबिश दे रही है. त्यागी का लोकेशन ट्रेस (Location trace) किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज (CCTV) की मदद भी ली जा रही है. वहीं इससे पहले, लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है. साथ ही उन सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो ओमेक्स सोसायटी में घुस आए थे. सभी से पूछताछ और मुख्य आरोरी श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी है.
वहीं इस पूरे मामले में यूपी के डिप्टी सीएम (Deputy CM) ब्रजेश पाठक ने कहा है कि सीएम ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Sawan 2022 : सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहे विशेष संयोग, कैसे प्रसन्न होंगे महादेव?