OMG 2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Panakaj Tripathi) की फिल्म OMG 2 तारीफों के साथ-साथ विवादों के घेरे में भी आ गई है. कुछ हिंदू संगठनों ने फिल्म और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के किरदार पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं (Hindu sentiments) को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने वाले को 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.
फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया है और फिल्म स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पर आधारित है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर आने पर भी इसके कुछ दृश्यों पर विवाद हुआ था.
यह भी देखें: Konkona Sen Sharma: जानिए क्यों कोंंकणा ने कहा, मुझे रामायण और महाभारत देखने की भी इजाजत नहीं?
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई दृश्यों और संवादों पर कट लगाए थे और फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया था.
OMG 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 के साथ रिलीज हुई है. रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म ने ठीकठाक कमाई की है और आने वाले दिनों मे इसमें सुधार होने के आसार हैं.
दर्शकों और समीक्षकों ने फिल्म मे अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अभिनय के साथ ही फिल्म की कहानी और निर्देशन की काफी तारीफ की है.
फिल्म के प्रीक्वल में अक्षय कुमार और परेश रावल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म को भी काफी तारीफें मिली थीं.