Omicron in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है. ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
ओमिक्रॉन के केस के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) टॉप पर बने हुए हैं. महाराष्ट्र से 454 मामले सामने आए हैं. साथ ही 351 मामले राजधानी दिल्ली से आए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरियाणा में 37, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 17, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'बेहद डरावना था मंजर...' सुनिए वैष्णोदेवी में भगदड़ की कहानी चश्मदीदों की जुबानी