Omicron cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत के 17 राज्यों में अब तक 358 ओमिक्रोन केस की पुष्टि हुई है. इनमें से 114 मरीज ठीक हो चुके हैं. 183 ओमिक्रोन केस की एनालिसिस के मुताबिक सरकार ने बताया कि,
183 ओमिक्रॉन केस की एनालिसिस
- 183 में 87 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी
- इनमें से 3 ने बूस्टर डोज भी ले रखी थी
- वहीं 7 ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी
- 121 लोगों ने विदेश यात्रा की थी
- 44 लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली
स्वास्थ्य सचिव (Health Ministry) ने बताया है ओमिक्रॉन के मामले दुनिया में 1.5 से 3 दिनों में दोगुना हो रहे हैं. ये डेल्टा के मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है. WHO का हवाला देते हुए कहा गया है कि दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है इसलिए हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. सिर्फ वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज ही काफी नहीं, सतर्कता ज्यादा जरूरी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि अब तक दुनिया के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ओमिक्रोन केस दर्ज हो चुके हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन मामले यूके, डेनमार्क, कनाडा, नॉर्वे और जर्मनी में आए हैं.