Omicron in Delhi: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राजधानी दिल्ली में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 फीसदी में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में यात्रा नहीं की थी. यानी जिनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसका मतलब है कि अब ‘ओमीक्रोन’ वेरिएंट दिल्ली के अंदर आ चुका है.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें... दिल्ली मेट्रो में अब एक कोच में सिर्फ 25 पैसेंजर ही यात्रा कर सकेंगे
दिल्ली सरकार के मुताबिक यहां के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से केवल 102 ही दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं, इनमें से 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है. इसके साथ सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक किसी को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है.
बता दें कि देशभर में इस वक्त ओमिक्रॉन के 961 मामले हैं, जिसमें से दिल्ली में सबसे अधिक 263 केस हैं. जबकि महाराष्ट्र 252 केस के साथ दूसरे नंबर पर है.