Omicron Death in India: देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस (Omicron virus) से लोगों की मौत का सिलसिला शुरु हो गया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में बाद राजस्थान के उदयपुर (omicron death in Udaipur) में भारत में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत दर्ज की गई. खबरों के मुताबिक, 73 साल के बुजुर्ग कोविड और कुछ बीमारियों से जूझ रहे थे. हालांकि वो 21 दिसंबर को कोरोना नेगेटिव हो चुके थे. लेकिन बाद में उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए, तो 25 दिसंबर को उनमें ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई.
जिसके बाद पिछले 10 दिन से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से करीब 4 दिन से वो आईसीयू में भी भर्ती थे. हालांकि इस दौरान डॉक्टरों नें दो बार उनकी कोविड 19 रिपोर्ट भी कराई जो, नेगेटिव आई. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत के पीछे डाइबिटीज, हाइपर टेंसन, पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन भी एक वजह है.
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में ओमिक्रोन पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 52 साल का यह शख्स नाइजीरिया से लौटा था. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 28 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. आपको बता दें कि भारत में ओमीक्रोन के 309 नए मामले सामने आने से देश में शुक्रवार तक इसके मरीजों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है.