देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन की गाइडलाइंस को बदलने का फैसला किया है. मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए राज्यों को कंट्रोल रूम दुरुस्त रखने का आदेश दिया है.
वहीं मरीजों की मॉनिटरिंग भी सही ढंग से सुनिश्चित करने को कहा गया है. आइए एक नजर डालते हैं, होम आइसोलेशन के नए नियमों पर
मालूम हो कि पिछले नौ दिनों में देश में कोरोना के केस छह गुना ज्यादा बढ़े हैं. अब ओमिक्रॉन का डबलिंग रेट घटकर तीन दिनों का हो गया है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर राज्य सरकारें भी चिंतित हैं और लगातार सख्त पाबंदियां लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें । Corona Guidelines: दिल्ली, UP, बिहार समेत अन्य राज्यों में लगी ये पाबंदियां