तमाम कवायदों और एहतियात के बावजूद देश में ओमिक्रॉन के मामले काबू में नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 75 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर 653 हो गया है. जो सोमवार को 578 था. यानी नए मामलों में एक दिन में करीब 12% का इज़ाफा हुआ है. फिलहाल, देश के 21 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. लेकिन दो राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 167 मामले जबकि दिल्ली में 165 केस दर्ज किए जा चुके हैं. सरकार ने बताया कि, कुल मामलों में से अबतक 186 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं.
वहीं कोरोना वायरस की बात करें तो देश में मंगलवार को 6358 नए केस दर्ज किए गए. जो सोमवार की तुलना में 2.6% कम हैं. वहीं एक दिन में 293 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया. जबकि 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक भी हुए हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में ये आंकड़ा अभी 75,456 है.