Omicron in India: दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोना के 500 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.89 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया है. यह लेवल-1 का अलर्ट है जो संक्रमण की दर बढ़ने के साथ लागू किया जाता है. मंगलवार को खुद CM Kejriwal सामने आए और बताया कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत येलो अलर्ट लागू कर दिया गया है. विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के कारण अगले कुछ महीनों में संक्रमण में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र में और 165 मामले दिल्ली में सामने आए हैं. वहीं अब तक 186 मरीज ठीक भी हुए हैं.
द इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज (ILBS) जीनोम सीक्वेंसिंग लैब के मुताबिक ओमीक्रॉन के मामले सिर्फ दो सप्ताह के अंदर दो-तीन प्रतिशत से बढ़कर 25-30 प्रतिशत हो गए हैं. जीनोम विश्लेषक डॉ. प्रमोद गौतम ने बताया, 'निश्चित तौर पर ओमीक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. दो सप्ताह पहले तक यह मामले महज 2-3 प्रतिशत तक होते थे. जबकि यह मामला अब बढ़कर 25-30 प्रतिशत हो गया है.
सोमवार को दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 331 मामले सामने आए थे. पिछले छह महीने में एक दिन में कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है. इनमें से 142 केस सिर्फ ओमीक्रॉन के हैं. डाटा से यह भी पता चला है कि मार्च-अप्रैल महीने में दूसरी लहर के मुक़ाबले इस बार कोरोना के मामले 21 प्रतिशत ज़्यादा तेज़ी से बढ़ रहे हैं. सिर्फ सात दिनों के औसत आंकड़ों को देखें तो पाएंगे कि रोजाना के मामले 56 से बढ़कर 199 हो गए हैं.