ओमिक्रॉन के खतरे के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना के दो टीके और एक एंटीवायरल दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वैक्सीन Corbevax, Covovax और एंटी-वायरल दवा Molnupiravir का इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने लिखा कि 'CORBEVAX वैक्सीन भारत की पहली स्वदेशी 'RBD प्रोटीन सब-यूनिट' वैक्सीन है. यह भारत में विकसित तीसरा टीका है! जिसे हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई ने बनाया है.'
साथ ही लिखा कि 'Nanoparticle वैक्सीन, COVOVAX का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा. एंटीवायरल दवा Molnupiravir अब देश में 13 कंपनियों द्वारा बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी स्थिति में वयस्क या ज्यादा जोखिम वाले मरीजों के इलाज के लिए शर्तों के साथ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: कानपुर को मेट्रो की सौगात, मोदी-योगी ने साथ में किया सफर