देश आज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के बढ़ते संक्रमण के डर के साए में क्रिसमस का जश्न मना रहा है. दरअसल तमाम एहतियात और कवायदों के बावजूद देश में ओमिक्रॉन के मामले काबू में नहीं आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामलों का पता चला है. इनमें से 115 ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election: चुनाव टाले जाएंगे या नहीं? आयोग अगले हफ्ते के अंत तक लेगा फैसला
ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं. अब तक राज्य में नए वेरिएंट के 108 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद दिल्ली (Delhi) में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 ,कर्नाटक में 31 और राजस्थान में 22 मामले सामने आ चुके हैं.
उधर देश में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में भी उछाल देखने को मिला है. शनिवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 7,189 नए कोरोना केस आए जबकि 387 मरीज इस महामारी से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात येहै कि इस महामारी का रिकवरी रेट फिलहाल 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.