सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज़ हो गया. सत्र के पहले दिन तीसरी बार पीएम पर की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी ने संसद पद की शपथ ली. इसके बाद पीएम मोदी ने सदन में बैठे सभी सांसदों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान राहुल गांधी भी सदन में संविधान की कॉपी लेकर बैठे थे. उन्होंने मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर पीएम मोदी के अभिवादन का जवाब दिया. इसके अलावा सदन में मौजूद अन्य सांसदों ने भी हाथ जोड़कर पीएम मोदी के अभिवादन को स्वीकार किया.
इस बार भी सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं.सभी विपक्षी दल प्रोटेम स्पीकर और नीट पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर है. इन सबके बीच सत्र के पहले दिन विपक्षी गठबंधन 'INDIA' गठबंधन के सांसदों ने संविधान की कॉपी लेकर संसद के बाहर मार्च निकाला. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. इसके बाद सभी विपक्षी सांसद सदन में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे.