On This Day in History 07 Jan: हर दिन का इतिहास अपने आप में कई घटनाएं समेटे हुए है. 7 जनवरी का इतिहास भी राजनीतिक, कला और दूसरी अहम घटनाओं के लिए जाना जाता है. इस दिन कई ऐतिहासिक घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा.
इतिहास के पहले अंश में हम बात करते हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की. दरअसल आज के ही दिन 1980 में इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी एक बार फिर सत्ता में लौटी थी. जनता पार्टी के बिखराव के बाद 1980 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी को पहले से ज्यादा जनसमर्थन मिला. वो 43 फीसदी वोट के साथ 353 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि जनता पार्टी और जनता पार्टी सेक्युलर को 31 और 41 सीटें मिलीं
इतिहास का दूसरा अंश अमेरिका के पू्र्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से जुडा़ हुआ है. इस दिन 1999 में, सीनेट ने बिल क्लिंटन के खिलाफ अपना मुकदमा शुरू किया, जो 1868 में एंड्रयू जॉनसन के बाद सदन द्वारा महाभियोग का सामना करने वाले पहले राष्ट्रपति थे. क्लिंटन पर लगे गंभीर आरोपों की जांच के बाद उनपर ये महाभियोग लगाया गया.
इतिहास का तीसरा अंश महान फिल्म निर्देशक बिमल राय से जुड़ा हुआ है. दरअसल आज के ही दिन 1966 में हिन्दी फिल्मों के निर्देशक बिमल राय की मृत्यु हुई थी. बंग्ला साहित्य के महान लेखक शरदचंद्र के उपन्यास परिणीता पर आधारित बिराज बहु और देवदास वैसी फिल्में थी जिसने आने वाले फिल्मकारों के लिए प्रेरणा का काम करती रही हैं