On This Day in History 14 August: 14 अगस्त वो तारीख जिसकी कहानी भारतीय इतिहास (indian history) में खून के आंसुओं से लिखी गई है. साल 1947 तारीख 14 अगस्त (14 august 1947) जब पाकिस्तान (Pakistan) को भारत से अलग कर दिया गया. इस विभाजन ने न केवल भारतीय उपमहाद्वीप को दो हिस्सों में बांट दिया बल्कि बंगाल का विभाजन (Division of Bengal) कर उसे पश्चिम और पूर्वी बंगाल बना दिया. पश्चिमी भाग भारत के हिस्से आया तो पूर्वी पकिस्तान के.... जिसे बाद में साल 1971 में आजादी मिली और बांग्लादेश कहलाया. कहते हैं कि ये बंटवारा महज दो मुल्कों का नहीं था बल्कि ये बंटवारा था दो दिलों का, परिवारों का, रिश्तों का और भावनाओं का...शायद ये इतिहास का ये वो ज़ख्म है जो आज भी भरा नहीं गया.
आज के दिन साल 1924 में पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले लेखक और पत्रकार कुलदीप नैयर (Birth anniversary of Kuldeep Nayyar ) का जन्म हुआ था. वे भारत सरकार में प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर लम्बे समय तक रहें. पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के चलते कुलदीप नैयर अवार्ड भी दिया जाता है.
आज यानी 14 अगस्त का दिन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के लिए भी बेहद ख़ास है. आज साल 1938 में BBC की पहली फीचर फिल्म स्टूडेंट ऑफ प्राग टेलीविजन पर प्रसारित की गई थी.
देश-दुनिया में 14 अगस्त का इतिहास
1862: बंबई उच्च न्यायालय की स्थापना.
1908: इंग्लैंड के फोकेस्टोन में पहली सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन.
1917: चीन ने जर्मनी और आस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
1938: बीबीसी की पहली फीचर फिल्म (स्टूडेंट ऑफ प्राग) टेलिविजन पर प्रसारित.
1947: भारत का विभाजन, पाकिस्तान पृथक् राष्ट्र बना.
1968: मोरारजी देसाई पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित.
1975: पाकिस्तानी सेना ने राष्ट्रपति मुजीब उर-रहमान का तख्तापलट किया.
2003: पूर्वी अमेरीका और कनाडा में लंबे समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प, जिसका असर न्यूयॉर्क और ओटवा जैसे बड़े शहरों पर भी पड़ा.
2006: संयुक्त राष्ट्र की पहल पर इजरायल और दक्षिणी लेबनान में पांच सप्ताह से जारी संघर्ष थमा.
2006: इराक के कहतानिया में बमबारी में 400 लोग मारे गये.
2013: मिस्र में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में 638 लोग मारे गये.