On This Day in History 20 Jan: पंडित नेहरू ने किया था पहले परमाणु रिएक्टर का उद्घाटन, जानिए आज का इतिहास

Updated : Jan 19, 2024 22:39
|
Editorji News Desk

On This Day in History 20 Jan: हर दिन खुद में कई घटनाएं समेटे रहता है. इतिहास में इसलिए हर दिन का अपना महत्व है. 20 जनवरी का इतिहास भी राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और दूसरी घटनाओं के लिए अहम है. 

20 जनवरी के दिन साल 1957 में भारत को परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल की गई थी. भारत के पहले परमाणु रिएक्टर अप्सरा का उद्घाटन 20 जनवरी, 1957 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था. यह रिएक्टर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के ट्रॉम्बे (बंबई) परिसर में बना था. अप्सरा, भारत और एशिया का पहला परमाणु रिएक्टर था.  यह एक लाइट वाटर स्विमिंग पूल-प्रकार का रिएक्टर है.

इतिहास के दूसरे अंश में बात करते हैं स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान की. भारत रत्न से सम्मानित वो देश के पहले गैर भारतीय थे. फ्रंटियर गांधी के नाम से विख्यात खान अब्दुल गफ्फार खान ने अपने जीवन के 42 साल जेल में गुजारे. महात्मा गांधी से प्रभावित होकर वो पहली बार नमक सत्याग्रह के दौरान जेल गए. देश के बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान गए, लेकिन पाकिस्तान की सरकार उन्हें अपना दुश्मन समझती थी इसलिए उन्हें कई सालों तक सलाखों के पीछे रखा. यहां तक कि हाउस अरेस्ट के दौरान 1988 में उनका निधन हुआ. सामाजिक चेतना के लिए खुदाई खिदमतगार नाम से संगठन की स्थापना की थी. 

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाले देशों में शुमार है और हर फिल्म के निर्माण में पर्दे के पीछे से सहयोग देने वालों में सिनेमेटोग्राफर का एक अहम योगदान होता है. फिल्म निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत करने के लिए वर्ष 1969 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार की स्थापना की गई और फिल्मी दुनिया के महान सिनेमेटोग्राफर वी के मूर्ति को वर्ष 2008 का दादा साहब फाल्के पुरकार दिया गया .पिछली पीढ़ी के लोग वी के मूर्ति के नाम से वाकिफ होंगे.1957 से 1962 के बीच में आई गुरुदत्त की बेहतरीन श्वेत श्याम फ़िल्मों ‘चौदहवीं का चाँद’, ‘काग़ज़ के फूल’ और ‘साहब बीवी और ग़ुलाम’ को फ़िल्माने वाले सिनेमेटोग्राफर वी के मूर्ति को वर्ष 2008 के प्रतिष्ठित दादासाहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया और उन्हें 20 जनवरी 2010 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

20 जनवरी को देश दुनिया की अहम घटनाएं 

1817 : कलकत्ता हिंदू कॉलेज की स्थापना। मौजूदा समय में यह प्रेजीडेंसी कॉलेज के नाम से विख्यात है।
1957 : प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रांबे (बंबई) में स्थापित देश के पहले परमाणु रिएक्टर अप्सरा का उद्घाटन किया।
1961 : अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से कहा, ‘‘यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है बल्कि यह बताओ कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो।’’
1972 : अरूणाचल प्रदेश, जो पहले नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी था, केन्द्र शासित क्षेत्र बना और मेघालय को राज्य का दर्जा दिया गया।
1981 : ईरान में बंधक संकट समाप्त। अयातुल्लाह खुमैनी ने 15 महीने से बंधक बनाए गए 52 अमेरिकियों को रिहा कर दिया।
1988 : स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान का निधन
2009 : बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बने। वह यह पद ग्रहण करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी थे.
2018 : नेत्रहीनों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप में भारत ने लगातार दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की.

History of the day

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?