On This Day in History 24 July: इतिहास के पन्नो को पलट कर देखने पर मालूम होता है कि हर एक दिन अपने आप में कितनी अहमियत रखता है. जानेंगे आज यानी 24 जुलाई के इतिहास के बारे में...कहते हैं शह और मात के खेल शतरंज में हर बाजी मायने रखती है और मायने रखता है आज का दिन.
आज ही के दिन साल 2000 में एस विजयलक्ष्मी ने देश की पहली महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर होने का कीर्तिमान हासिल किया था. विजयलक्ष्मी ने साल 1979 से शतरंज खेलना शुरू किया था, जिसके बाद उनकी कामयाबी और बुलंदी का दास्तान आज भी बयान होती है.
विश्व इतिहास पर एक नजर डाले तो पाएंगे कि आज यानी 24 जुलाई 1969 को अपोलो 11 चांद की सतह से वापस धरती पर आया था. 21 घंटे और 31 मिनट पर चांद की सतह की ये यात्रा इतिहास के पन्नो में आज भी जिन्दा है.
संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में आज के दिन का खास महत्व है. आज ही के दिन साल 1870 में अमेरिका में पहली अंतरदेशीय रेल सेवा शुरू की गई थी.
24 जुलाई का इतिहास
1793 : फ्रांस ने कॉपीराइट कानून बना.
1823 : चिली में दास प्रथा समाप्त हुई.
1890 : सोवा बाजार क्लब ने पहली बार किसी इंग्लिश फुटबाल टीम (ईस्ट सरे) के खिलाफ जीत दर्ज की.
1911 : हैरम बेहन द्वारा माया सभ्यता के लुप्त शहर माचुपिच्चु को खोज निकाला गया.
1923 : लौसन की संधि। स्विट्जरलैंड में ग्रीस, बुल्गारिया और प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल अन्य देशों के बीच हुई इस संधि के द्वारा आधुनिक तुर्की की सीमाओं को व्यवस्थित किया गया।
1932 : रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान की स्थापना.
1937: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का जन्म.
1938 : इंस्टेंट कॉफी की खोज हुई.
1974 : अमेरिका की शीर्ष अदालत ने देश के तत्कालीन राष्ट्रपति निक्सन को वाटरगेट मामले से जुड़े़ सभी टेप जांच एजेंसियों के हवाले करने का आदेश दिया.
1987 : मशहूर उपन्यासकार जेफ़री आर्चर ने डेली स्टार अखबार के खिलाफ लाखों पाउंड का मानहानि का मुक़दमा जीता.
1989 : लोकसभा में विपक्ष के करीब सभी सदस्यों ने इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
1999 : अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया का सफल प्रक्षेपण हुआ.
2005 : कोरियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के मुद्दे पर उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच सहमति बनी.
2014: एयर अल्जीरी की उड़ान संख्या 5017 के रवाना होने के 50 मिनट बाद इसका हवाई नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूटा. माली में मिला विमान का मलबा. सभी 116 यात्रियों की मौत.