On This Day in History 28 August: 28 अगस्त का इतिहास (28 august ka itihaas) अमेरिकी राजनीती में एक बेहद अहम दिन है. आज ही के दिन साल 2008 में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने बराक ओबामा (Barack Obama) को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था. ये अमेरिकी इतिहास में पहला मौका था जब किसी अश्वेत नागरिक को राष्ट्र की सत्ता संभालने की कमान सौंपी गई थी. बता दें बराक ओबामा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 44वें और पहले अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति (black american president) बने थे.
28 अगस्त का इतिहास भारतीय सरजमीं पर मुगलों के शासन (Mughal rule) की कड़ी में भी अहम है. आज ही के दिन साल 1600 में मुगलों ने अहमदनगर पर कब्जा (Capture of Ahmednagar) कर लिया था.
आज का दिन इतिहास की एक और घटना लगभग हम सबके जहन में हैं. जब 28 अगस्त 2011 को दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में जन 'लोकपाल बिल' की लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे ने 12 दिनों के बाद अपना अनशन तोड़ा था. बता दें 74 वर्षीय अन्ना हजारे ने लोकपाल (Lokpal bill) के मुद्दे पर सरकार की नींद उड़ा दी थी, जिसके बाद संसद ने ‘संसद की भावना’ के तहत अन्ना हजारे (Anna Hazare) की तीन मुख्य मांगों को लोकपाल विधेयक पर बनी स्थाई समिति को भेजने का फैसला किया था. सरकार के इसी फैसले बाद अन्ना ने अपना अनशन तोड़ा था. ये वही लड़ाई थी, जिसने आंदोलन के खात्मे और लोगों को सत्ता में उतरने के रास्ते दिखाएं. जिससे आगे चलकर आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ.
1521: तुर्की के सुल्तान सुलेमान प्रथम के सैनिकों ने बेलग्रेड पर कब्जा किया.
1845: प्रसिद्ध पत्रिका साइंटेफिक अमरीकन का पहला संस्करण छपा.
1896: आज ही के दिन भारत के एक जाने माने शायर,लेखक और आलोचक रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी का जन्म हुआ था.
1916: जर्मनी ने रोमानिया के विरूद्ध युद्ध की घोषणा कर दी.1966: प्रिया दत्त का जन्म हुआ था.