On This Day in History 5 Feb: हर दिन का अपना इतिहास होता है. 5 फरवरी का इतिहास अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत के लिए खास है वहीं दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी मायने रखता है.
इतिहास के पहले अंश में बात करेंगे सुनीता विलियम्स की. 5 फरवरी साल 2007 को महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में सबसे लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का विश्व कीर्तिमान बनाया था. सुनीता विलियम्स भारत और दुनिया के लिए चमकता सितारा हैं. वह अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला के बाद भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं. सुनीता पांड्या विलियम्स के पिता डॉक्टर दीपक पांड्या हैं जिनका संबंध गुजरात के अहमदाबाद से है जबकि माता स्लोवेनिया की हैं.
इतिहास के दूसरे अंश में बात करेंगे मौजूदा दौर में फुटबॉल के दो महानायक क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर की. आज ही के दिन 1985 में पुर्तगाल के एक गरीब परिवार में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म हुआ. चार भाई-बहनों में सबसे छोटे रोनाल्डो ने 8 साल की उम्र में लोकल टीम के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड अंडर 17 टीम के सदस्य बन गए. 18 साल में वो इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑफस को स्वीकार किया और फिर जिंदगी में कभी पीछे नहीं देखा. वो पुर्तगाल के पेशेवर फुटबॉलर हैं और राष्ट्रीय टीम में भी हैं
रोनाल्डो की ही तरह नेमार का बचपन भी रहा. 1992 में आज ही के दिन ब्राजील के एक गरीब परिवार में नेमार जूनियर का जन्म हुआ था. उनके पिता भी फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन घर की हालत ठीक नहीं थी इसलिए छोटी-मोटी नौकरी करते थे. बचपन से फुटबॉल सीख रहे नेमार 11 साल की उम्र में ब्राजील के मशहूर एफसी सेंटोस क्लब ज्वाइंन किया इसके बाद कभी पीछे नहीं देखा. 2017 में नेमार दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर थे और ब्राजील टीम का हिस्सा हैं.
इतिहास के तीसरे अंश में बात मिठाईयों की. जी हां 5 फरवरी की तारीख ब्रिटेन की एक रोचक घटना के लिए भी जानी जाती है. दरअसल 1953 में इसी दिन ब्रिटेन में मिठाई पर वर्षो से लगे नियंत्रित वितरण नियम को खत्म कर दिया गया और बच्चों ने जमकर मिठाइयां खाईं थी.
2016 में आज ही के दिन वित्त मंत्रालय ने यू-टयूब चैनल लॉन्च किया था
2010 में 5 फरवरी के दिन भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 600 में से 596 अंक हासिल कर गोल्ड हासिल किया था
2007 में आज ही के दिन भारत की सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला बनी थीं
1999 में 5 फरवरी के दिन दक्षिणी अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने संसद में राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपना आखिरी भाषण दिया था और उसी साल मई में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
1996 में आज ही के दिन पहली बार जीएम टमाटरों से बनी प्यूरी इंग्लैंड के बाजारों में बिकनी शुरू हुई थी.
1992 में 5 फरवरी के दिन ही भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने अपना आखिरी टेस्ट खेलकर क्रिकेट से संयास ले लिया था.
1971 में आज ही के दिन अपोलो 14 मिशन के अंतरिक्षयात्री चंद्रमा पर उतरे थे।
1904 में 5 फरवरी के दिन ही क्यूबा देश अमेरिका के कब्जे से मुक्त हुआ था