On This Day in History 5 Nov: 5 नवंबर ये वो तारीख है जिसे हम भारतीय कभी नहीं भूल सकते. इस दिन 2013 को भारत ने अंतरिक्ष में एक लंबी उड़ान भरी थी. हमारा मंगलयान सफलतापूर्वक श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया था.इस पर मात्र 74 मिलियन डॉलर खर्च आया था. ये जानकर दुनिया हैरत में पड़ गई कि मंगलयान के एक किलोमीटर का सफर का खर्च सिर्फ 7 रुपए था. दुनिया में भारत पहला ऐसा देश था जो पहली ही ट्रायल में सफल रहा.
इतिहास का दूसरा अंश मुगलों से जुड़ा हुआ है. पानीपत का दूसरा युद्ध 5 नवम्बर 1556 को उत्तर भारत के हिंदू शासक सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य यानी हेमू और अकबर की सेना के बीच पानीपत के मैदान में लड़ा गया था. अकबर के सेनापति खान जमान और बैरम खान के लिए ये एक निर्णायक जीत थी. इस जीत के साथ ही दिल्ली में मुगलों का शासन एक बार फिर स्थापित हो गया जो अगले तीन सौ सालों तक चला
इतिहास का तीसरा अंश सोवियत संघ के परमाणु परीक्षण से जुड़ा हुआ है. इस दिन 1976 सोवियत संघ ने सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया और इसके बाद एक के बाद एक 21 परमाणु परीक्षण किए.सोवियत संघ के विश्व मानचित्र पर छाने की ये एक अहम कड़ी है.
1961 – भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने न्यूयार्क की यात्रा की
1985 – 24 वर्ष तक शासन करने के बाद तंजानिया के राष्ट्रपति जूलियस न्येरेरे द्वारा पदत्याग
1987 – दक्षिण अफ्रीकी नेता गोवन मबेकी को 24 साल की जेल के बाद रिहा किया गया
On This Day in History 4 Nov: बराक ओबामा और जमनालाल बजाज जैसे शख्सियत से जुड़ा है आज का इतिहास