On This Day in History 9 Aug: 9 अगस्त के दिन साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन चलाने का फैसला किया गया था और इसकी जमीनी स्तर पर शुरुआत इसके अगले दिन 9 अगस्त को हुई थी जिसे अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Diwas) के रूप में मनाया जाता है.
9 अगस्त के दिन साल 1925 में भारत के क्रांतिकारी सपूतों ने काकोरी में ट्रेन से जा रहे अंग्रेजों के खजाने को लूटने की घटना को अंजाम दिया था और अंग्रेजों की नीदें उड़ा कर रख दी थी. 9 अगस्त का इतिहास अमेरिकी परिवहन व्यवस्था के लिए भी बेहद अहम है. आज ही के दिन साल 1831 में अमेरिका में पहली बार भाप इंजन वाली ट्रेन चलाई गई थी.