राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोरोना में दुनिया पर इतना बड़ा संकट आया, ऐसे संकट समय में राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 बैठकें की... एक-एक बात विचार करके साथ लेकर के सभी राज्यों के सहयोग से केंद्र और राज्य ने काम किया."
पीएम मोदी बोले कि, दुनिया जिस मुसीबत को झेल नहीं पाई उसे हमने मिलकर देश को बचाने के लिए जो हो सकता था किया... राज्यों को भी उसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''खड़गे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं...उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था, पीएम मोदी बोले कि, लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी.''
PM Modi: 'विपक्ष मेरी आवाज नहीं दबा सकता', पीएम मोदी का वार