AAP नेता संजय सिंह ने भाजपा और पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. सीबीआई ने पीएम मोदी के निर्देश पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा, "कोर्ट (राउज एवेन्यू कोर्ट) ने अपने आदेश में कहा कि ED के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और वो दुर्भावनापूर्ण इरादे से काम कर रही है. ED के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई मनी ट्रेल नहीं है, कोई सबूत नहीं है, कोई पैसे की रिकवरी नहीं हुई, इसलिए वह निर्दोष हैं. इस बीच ED के लोग बिना ऑर्डर की कॉपी लिए असंवैधानिक, गैरकानूनी तरीके से हाई कोर्ट पहुंच गए और उस बेल पर स्टे ले आए. केजरीवाल को केंद्र सरकार, पीएम मोदी के निर्देश पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया."
इसे भी पढ़ें- UP में नाबालिग के लिए पेट्रोल-डीजल भरवाने का नियम बदला, जानिये क्या है?