Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के आरोप में एक और शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. इस मामले में अब तक एक नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वायरल वीडियो (viral video) के आधार पर 14 और लोगों की पहचान की गई है. इससे पहले 4 आरोपियों को कोर्ट ने 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है.
यह भी पढ़ें: Manipur violence: एक और खौफनाक वीडियो हुआ वायरल, बांस की बाड़ पर रखा गया कटा हुआ सिर
दरअसल 19 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग दो महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार (cruel treatment of women) कर रहे हैं. यह घटना 4 मई को हुई थी, वीडियो बाद में वायरल हुआ था. पीड़ित महिलाओं में से एक महिला असम रेजीमेंट में सूबेदार के तौर पर सेवाएं दे चुके और करगिल युद्ध लड़ चुके सेना के एक पूर्व जवान की पत्नी है.