One Nation One Election Latest News : एक देश, एक चुनाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई हाई लेवल कमेटी की शनिवार को पहली बैठक हुई. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में हुई ये बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में समिति की सभी सदस्यों ने इसमें सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े लोगों से चर्चा करने और सुझाव लेने का फैसला लिया है. वहीं इस मुद्दे पर सुझाव देने के लिए लॉ कमीशन को भी बुलाया जाएगा.
बतादें कि राजधानी दिल्ली के जोधपुर हास्टल में हुई इस पहली बैठक में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व नेता विपक्ष राज्यसभा गुलाम नबी आज़ाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी ने बैठक में हिस्सा लिया. जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री शाह को पत्र लिखकर कमेटी में शामिल होने से मना कर दिया था.