एक राष्ट्र- एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और इसके सदस्य गुलाम नबी आज़ाद, डॉ एन के सिंह और संजय कोठारी ने राजनीतिक दलों के साथ परामर्श के हिस्से के रूप में सीपीआई महासचिव डी राजा से मुलाकात की, उन्होंने समिति के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये.
इससे पहले एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर टीएमसी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने समिति के सामने अपनी बात रखते हुए कहा था कि, "यह भारत को तानाशाही में बदलने का छिपा हुआ एजेंडा है." इससे पहले भी कई मौकों पर अन्य राजनीतिक दल भी एक राष्ट्र- एक चुनाव पर इससे पहले निशाना साधा चुके हैं.
Sharad Pawar: पवार गुट का नया नाम होगा- 'NCP- शरद चंद्र पवार'