One Nation-One Election: 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर बनाई गई समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होगी. पूर्व राष्ट्रपति और समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में ये बैठक होगी. साथ ही इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष सी कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी सदस्य के रूप में बैठक में शामिल होंगे.
इससे पहले तीन सितंबर को समिति के अध्यक्ष को कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी दी थी. बता दें कि इससे पहले एक देश एक चुनाव पर केंद्र सरकार ने आठ सदस्यीय समिति का गठन कर दिया था. कानून मंत्रालय ने इसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी की थी. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय हित में देश में एक साथ चुनाव कराना जरूरी है. ऐसे में भारत सरकार एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन करती है. कानून मंत्रालय के मुताबिक, इस समिति का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे.