Nitin Gadkari: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) ने बड़ा बयान दिया है. नागपुर (Nagpur) से सांसद गडकरी (mp) ने कहा है कि किसी को कभी भी इस्तेमाल करना और फेंकना नहीं चाहिए. अगर आपने एक बार हाथ थामा है तो फिर अच्छे दिन हों या बुरे दिन, उसे लगातार थामे रखिए. दरअसल नितिन गडकरी को हाल ही में बीजेपी के संसदीय बोर्ड (BJP parliamentary board) से बाहर किया गया था इसको देखते हुए इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं.
Jharkhand: दुमका में जिंदगी की जंग हार गई 12वीं की छात्रा अंकिता, तनाव के बाद धारा 144 लागू
शनिवार को नीतीश गडकरी ने उद्यमियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि व्यक्ति का अंत तब नहीं होता, जब वो हार जाता है बल्कि तब होता है जब वो काम करना छोड़ देता है. गडकरी ने कहा कि कोई भी काम हो चाहे वो बिजनेस, सामाजिक कार्य या राजनीति हो,उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है.
गडकरी ने एक छात्र नेता के रूप में अपने दिनों को याद किया जब कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा था. गडकरी ने कहा, "मैंने श्रीकांत से कहा कि मैं कुएं में कूदकर मर जाऊंगा लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगा, क्योंकि मुझे आपकी पार्टी की विचारधारा पसंद नहीं है"