जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने बारामूला में दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है. इससे पहले शोपियां (Shopian) में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद की सोसायटी में दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, तमाशा देखती रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक सेना, सशस्त्र सीमा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया. इसके अलावा 2-3 आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. दरअसल सुरक्षाबलों को देर रात इलाके में आतंकियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इसे भी पढ़ें: Congress President Election: सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, सीएम पर सस्पेंस बकरार
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होने वाले हैं. खबर है कि अमित शाह की एक अक्टूबर को राजौरी और 2 अक्टूबर को बारमूला में रैली होने वाली है. ऐसे में अमित शाह के दौरे से पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. हालांकि सुरक्षाबल भी आतंकियों की साजिशों को नाकाम करने में जुट गए हैं.