ऑनलाइन शॉपिंग अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है...बड़ी चीज हो या छोटी..हम ऑर्डर करने में अब नहीं हिचकते..अब इस बढ़ती रवायत के कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आ रहे हैं. मसलन मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों ने ऑनलाइन कंडोम और अंडे ऑर्डर करने का रिकॉर्ड ही बना डाला.
ऑनलाइन कंडोम और अंडे ऑर्डर का रिकॉर्ड
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट के मुताबिक बीते एक साल में ऑनलाइन कंडोम का ऑर्डर करने में मुंबई वाले सबसे आगे रहे. मुंबई वालों ने पिछले 12 महीनों में 570 गुना अधिक कंडोम ऑर्डर किए. इंस्टामार्ट पर बीते एक साल में करीब 20 लाख सैनिटरी नैपकिन्स, मेन्स्ट्रुअल कप और टैम्पॉन के ऑर्डर आए.
ये भी देखें : प्राइवेट स्कूल के टीचर्स के लिए खुशखबरी, ग्रेच्युटी को लेकर SC ने दिया बड़ा आदेश
इसी तरह इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पिछले दो वर्षों में 5 करोड़ अंडे डिलीवर किये हैं. जून 21 से जून 22 के बीच बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई शहरों में अंड़ों के लिए सबसे अधिक ऑर्डर आए. इन तीनों शहरों में से हर एक ने औसतन 60 लाख अंडों के ऑर्डर किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु और हैदराबाद के ग्राहकों ने नाश्ते के लिए सबसे अधिक अंड़ों के ऑर्डर दिए. जबकि मुंबई, जयपुर और कोयंबटूर के लोगों ने डिनर के समय सबसे ज्यादा अंडों के ऑर्डर दिए.