Operation Ajay: इजराइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे रविवार सुबह पहुंची. इनका स्वागत केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इसके साथ ही अब तक 918 लोग तेल अवीव से नई दिल्ली वापस आ चुके हैं. चौथा जत्था शनिवार देर रात तेल अवीव से चला था. इससे पहले 197 लोगों को लेकर तीसरा जत्था शनिवार को दिल्ली पहुंचा था. केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इनका स्वागत किया.
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था कि ऑपरेशन अजय के तहत 274 लोगों का जत्था भारत रवाना हो चुका है. इजरायल से भारत के लिए प्रस्थान करने वाली ये एक दिन में दूसरी उड़ान थी. उन्होने लिखा 'दिन की दूसरी उड़ान 274 यात्रियों को लेकर तेल अवीव से रवाना हुई'
आपको बता दें कि इजरायल में 18 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं जिनकी वतन वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. इसके तहत 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा था. इसके बाद शनिवार को 235 लोगों का दूसरा जत्था नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा.
इज़राइल से भारत आई पॉलोमी ने कहा, "पिछले कुछ दिन थोड़े अलग थे। कल हवाई अड्डे पर एक अलग अनुभव था क्योंकि वहां भी हमने सायरनों की आवाज़ सुनी... ऑपरेशन अजेय भारत सरकार की एक अच्छी पहल है"