इजरायल से ऑपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. फ्लाइट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारत लौट रहे भारतीय नागरिकों को द्वारा 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए हुए देखा जा सकता है. इन नारों के साथ ही वतन वापसी पर नागरिकों की खुशी और उत्साह देखते ही बनता है.
212 भारतीय नागरिकों के इजरायल से भारत पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने एयरपोर्ट पहुंचकर सभी का स्वागत किया और कहा कि, "हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी, हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
एक भारतीय नागरिक ने कहा, "इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे...मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं."
Operation Ajay: नागरिकों की वतन वापसी पर केंद्र सरकार ने जताया विदेश मंत्रालय का आभार