212 भारतीय नागरिकों के इजरायल से भारत पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि "हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी." केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर बोले कि हमारी सरकार, प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
बताया गया कि हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं जिन्होंने इसे संभव बनाया, हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया."
बता दें कि इजरायल से भारत पहुंचने पर भारतीय नागरिकों ने भी केंद्र सरकार को थैंक्स कहा है. वतन वापसी पर खुशी जताते हुए भारतीय नागरिकों ने कहा कि बीते 4-5 दिनों में इजरायल में स्थिति बेहद खराब हो गई थी.
Israel-Hamas War: 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था इजरायल से भारत पहुंचा, ऐसा दिखा नजारा