Operation Blue Star anniversary: ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तान समर्थक नारे (Pro-Khalistan slogans in the Golden Temple complex) लगाए. मंगलवार को कट्टरपंथी सिख संगठन ‘दल खालसा’ (Dal Khalsa) के कार्यकर्ताओं को जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) की तस्वीरों वाली तख्तियां हाथ में लिए और खालिस्तान समर्थक नारेबाजी करते देखा गया. ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अमृतसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Jathedar of Akal Takht Giani Harpreet Singh) ने सिख समुदाय के लिए अपने संदेश में कहा कि समय आ गया है कि सिख प्रचारक व विद्वान सिख धर्म को बढ़ावा देने के लिए गांवों का दौरा करें, ताकि युवाओं को समृद्ध सिख सिद्धांतों तथा सिख इतिहास से अवगत कराया जा सके और अकाल तख्त के बैनर तले उन्हें एकजुट किया जा सके.