Operation Bluestar Anniversary: सोमवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं बरसी पर अमृतसर (Amritsar)में कट्टरपंथी संगठनों ने बंद का आवाह्न किया है. खबरों के मुताबिक, अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden temple) के बाहर खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani supporter) के समूह ने अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर लिए प्रदर्शन किया. साथ ही इन लोगों ने खालिस्तान के सपोर्ट में नारे भी लगाए.
ब्लू स्टार की बरसी पर किसी हंगामे की आशंका को देखते हुए पहले ही अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. खबरों के मुताबिक अमृतसर में 7 हजार जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें अर्धसैनिक बल की चार कंपनियां भी शामिल हैं. इसके अलावा दरबार साहिब की ओर जाने वाली बाहरी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है.
इससे पहले कट्टरपंथी सिख संगठनों (Radical Sikh Outfits) और दल खालसा, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) सहित खालिस्तान समर्थक समूहों (Khalistan Groups) से जुड़े सदस्यों ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' (Operation Bluestar Anniversary) की 38वीं बरसी से एक दिन पहले रविवार को शहर में 'आजादी मार्च' का आयोजन किया था. बता दें कि 1984 में आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में सेना का ऑपरेशन खत्म हुआ था