तुर्की में भारतीय सेना के ऑपरेशन दोस्त (Operation Dost)के तहत भूकंप पीड़ितों के लिए राहत-बचाव अभियान अब खत्म हो चुका है.(NDRF) एनडीआरएफ की टीम वापस भारत आ गई है जिसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है.
ये भी देखें: पटना के जेठुली में फिर सुलगी हिंसा... शव देखकर भड़क उठी भीड़, पुलिस ने दागी गोलियां
जिसमें बताया गया कि टर्किश डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (AFAD) ने रेस्क्यू अभियान के खत्म होने की घोषणा की .रिपोर्ट्स के मुताबिक,6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई .
और दस लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए.आपको बता दें कि इस दुख और संकट के समय में सबसे पहले मदद पहुंचाने वालों में भारत शामिल था.जिसके लिए भारत ने दोनों देशों में पीड़ितों की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त चलाया था और भारी मात्रा में राहत-सामग्री भेजी थी और मोबाइल अस्पताल को भी लोगों के लिए चलाया था.
ये भी देखें: Char Dham Yatra: जोशीमठ में फिर बढ़ा खतरा! 10 किमी हाईवे पर नौ जगह दरारें